लखनऊ। नवाबों के शहर में अगले माह से अवध गोल्फ लीग की शुरुआत होगी। इस लीग में कुल 15 टीमें अपने खेल का जौहर दिखाने उतरेंगी। इस बारे में आयोजकों ने गुरुवार को लखनऊ गोल्फ क्लब में जानकारी दी। इस लीग के मुकाबले 9 फरवरी से शुरू होंगे जिसमें चार सप्ताह तक हर गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को मैच होंगे।
इस लीग में 150 गोल्फर खेलेंगे। इससे पहले कोलकाता, मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद में गोल्फ प्रीमियर लीग के आयोजन के बाद अब गोल्फ लीग का काफिला लखनऊ पहुंच गया है। इसका आयोजन लखनऊ में हलवासिया ग्रुप कर रहा है जिसका संचालन प्रसिद्ध खेल प्रबंधन कंपनी बीडीएमएस करेगी।
इस लीग में विभिन्न हैंडीकैप के खिलाड़ी खेलते दिखेंगे। लखनऊ गोल्फ क्लब के कप्तान आदेश सेठ ने लीग के बारे में बताया कि इस आयोजन से वर्तमान खिलाड़ी को एक नया कलेवर खेलने को मिलेगा। इसके साथ ही नयी पीढ़ी के खिलाड़ियो के भी गोल्फ से जुड़ने का विश्वास है।
वहीं रायल कोलकाता गोल्फ क्लब में इस तरह के आयोजन करा चुके दिग्गज गोल्फर ब्रैंडन डिसूजा ने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा कि इस लीग में 15 टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी। टीमों में क्लब पूल के चार खिलाड़ी होंगे जबकि मालिक व कप्तान द्वारा चयनित 6 गोल्फर भी टीम में होंगे।
पुराने गोल्फर के लिए एक अतिरिक्त 9 होल श्रेणी का मैच भी होगा।लीग में प्रत्येक टीम कम से कम 5 मैच खेलेगी। लीग का आयोजन दो वर्गो में होगा जिसमें शीर्ष आठ टीमों के बीच चैंपियनशिप होगी। दूसरी ओर अन्य टीमों के लिए चैलेंज कप भी खेला जाएगा।
Comments